सावन की रुत है आजा माँ हम झूला तुझे झुलाएंगे भजन लिरिक्स - Sawan Ki Rut Hai Aaja Ma Hum Jhula Tujhe Jhulayenge Bhajan Lyrics
सावन की रुत है आजा माँ हम झूला तुझे झुलाएंगे भजन लिरिक्स
सावन की रुत है आजा माँ,
हम झूला तुझे झुलाएंगे ,
फूलो से सजाएंगे तुझको
मेहँदी हाथो में लगाएंगे,
कोई भेट करे गा चुनरी
कोई भेट करे गा चुनरी
कोई पहनायेगा चूड़ी,
माथे पे लगाएगा माँ
माथे पे लगाएगा माँ
कोई भक्त तिलक सिंदूरी,
कोई लिए खड़ा है पायल
कोई लिए खड़ा है पायल
लाया है कोई कंगना,
जिन राहो से आएंगे
जिन राहो से आएंगे
माँ तू भक्तो के अंगना,
हम पलके वहा बिछायेंगे,
सावन की रुत है आजा माँ...
माँ अम्बा की डाली पे
हम पलके वहा बिछायेंगे,
सावन की रुत है आजा माँ...
माँ अम्बा की डाली पे
झूला भक्तो ने सजाया,
चन्दन की विशाई चौंकी
चन्दन की विशाई चौंकी
श्रदा से तुझे भुलाया,
अब छोड़ दे आँख मिचोली
अब छोड़ दे आँख मिचोली
आजा ओ मैया भोली,
हम तरस रहे है कब से
हम तरस रहे है कब से
सुन ने को तेरी बोली,
सावन की रुत है आजा माँ...
लाखो हो रूप माँ तेरे
सावन की रुत है आजा माँ...
लाखो हो रूप माँ तेरे
चाहे जिस रूप में आजा,
नैनो की प्यास भुजा जा
नैनो की प्यास भुजा जा
बस इक झलक दिखला जा,
झूले पे तुझे बिठा के
झूले पे तुझे बिठा के
तुझे दिल का हाल सुना के,
फिर मेवे और मिश्री का
फिर मेवे और मिश्री का
तुझे प्रेम से भोग लगा के,
तेरे भवन पे छोड़ के आएंगे ,
सावन की रुत है आजा माँ...
तेरे भवन पे छोड़ के आएंगे ,
सावन की रुत है आजा माँ...
सावन की रुत है आजा माँ हम झूला तुझे झुलाएंगे भजन लिरिक्स हिंदी
Sawan Ki Rut Hai Aaja Ma Hum Jhula Tujhe Jhulayenge Bhajan Lyrics Hindi
watch Superhit Navratri Special Devi Bhakti Bhajan Video Song With Lyrics
Bhajan: Sawan Ki Rut Hai
Singer: Sonu Nigam
Lyricist: Naks Rayalpuri, Ravi Chopra
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें